बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नजदीकियों की वजह से सुर्खियों में हैं। पुलिस ने सुकेश के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के रंगदारी मामले में दायर चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	
	 
	जैकलीन और सुकेश के नजदीकियों के कई फोटो भी लीक हुए थे। बीते दिनों खबर आई थी कि जैकलीन, सुकेश के प्यार में इस तरह दीवानी थी कि वह उससे शादी की प्लानिंग कर रही थीं। वहीं अब सुकेश ने जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने जैकलीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 
	 
	खबरों के अनुसार सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा, अभी मेरे ऊपर जो आरोप है, वो महज अभी आरोप है, सिर्फ एक कहानी है, जिन्हें कोर्ट में सबूतों के साथ पेश करना होगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैकलीन को पीएमएलए के तहत आरोपी बना दिया गया है। 
	सुकेश ने लिखा, हम दोनों एक रिश्ते में थे और उसी के तहत मैंने जैकलीन और उसके परिवार को गिफ्ट दिए। इसमें जैकलीन का क्या दोष। जैकलीन ने मुझसे कभी कुछ नही मांगा। बस वो चाहती थी मैं उससे प्यार करूं और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूं। मैंने जैकलीन को जो भी गिफ्ट दिए, वो सारी मेरी मेहनत की कमाई का हिस्सा था। मैं आने वाले समय में ट्रायल के दौरान कोर्ट में यह साबित भी कर दूंगा।
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	सुकेश ने यह भी लिखा कि मैं आने वाले वक्त में हर हाल में कोर्ट में ये साबित करूंगा कि जैकलीन और उनके परिवार को जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन जैकलीन को वो सब कुछ लौटा दूंगा जो उसने खोया है, साथ ही उसे निर्दोष साबित करवाऊंगा। 
	Edited By : Ankit Piplodiya