एक न्यूज चैनल पर चर्चा चल रही थी। इसमें सलमान खान को बार-बार 'ग्रैंडफादर' कहा जा रहा था। बताया जा रहा था कि सलमान की उम्र दादा बनने लायक हो गई है। यह सुन सलमान के पिता सलीम खान नाराज हो गए और उन्होंने दनादन ट्वीट्स कर डाले।
सलीम ने लिखा कि जो सलमान को 'ग्रैंडफादर' बता रहे हैं वे पहले 'सुल्तान' थिएटर में जाकर देखें। तब जाकर उन्हें आश्चर्य होगा कि एक 'दादा' की उम्र वाले ने यह सब कैसे किया है।