Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख, अक्षय सर्वाधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटियों में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shah Rukh Khan
न्यूयार्क , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (14:04 IST)
न्यूयार्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार विश्व के ऐसे सिलेब्रिटी में शामिल हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 में सर्वाधिक कमाई की। फोर्ब्स की इस सूची में शीर्ष पर अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट हैं जिनकी कमाई 17 करोड़ डॉलर रही।
 
शाहरुख खान तीन करोड़ 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में 86वें स्थान पर हैं जबकि अक्षय कुमार तीन करोड़ 15 लाख डॉलर की कमाई के साथ 94वें स्थान पर रहे।
 
फोर्ब्स ने कहा कि शाहरुख सफल फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं और इसके अलावा वह पेशगी के रूप में और बाद में मिलने वाले भुगतान के रूप में भी कई लाख डॉलर कमाते हैं। इसके अनुसार वह दर्जनों ब्रांड के विज्ञापन से भी कमाते हैं।
 
फोर्ब्स ने कहा हालांकि अक्षय कुमार (48) वर्ष 2015 में 76वें स्थान से फिसलकर 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त मुख्य कलाकारों में से हैं और उन्होंने तीन हिट फिल्मों के साथ अच्छी कमाई की। इसके अनुसार अक्षय ने मोटरसाइकिलों एवं स्वर्ण पर रिण देने वाली कंपनी समेत कई उत्पादों के विज्ञापन से भी अच्छी कमाई की।
 
इंग्लैंड-आयरलैंड के लड़कों का बैंड ‘वन डायरेक्शन’ 11 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
 
इस सूची में लेखक जेम्स पैटरसन तीसरे स्थान पर रहे। रियल मैड्रिड के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनॉल्डो (चौथा स्थान), बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (11वां) और संगीतकार मैडोना (12वां) भी इस सूची में शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा कि सर्वाधिक कमाई करने वाले विश्व के 100 सिलेब्रिटी ने जून 2015-2016 में पांच अरब 10 करोड़ डॉलर के अग्रिम कर का भुगतान किया।
 
फोर्ब्स ने कहा कि इस सूची में भौगोलिक विविधता तो बहुत है लेकिन यह सूची मनोरंजन जगत में मिलने वाले धन में अंतर को रेखांकित करती है क्योंकि सूची में मात्र 15 महिलाएं शामिल हैं जबकि पिछले साल इसमें 16 महिलाओं ने जगह बनाई थी।
 
इस सूची में ब्रितानी गायिका एडेल नौवें, चीनी अभिनेता जैकी चैन 21वें स्थान पर हैं। हॉलीवुड के हास्य कलाकार केविन हर्ट छठे, अभिनेता ड्वेन जॉनसन 19वें, रिएलिटी टीवी शो स्टार किम करदाशियां 43वें और ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस 50वें स्थान पर हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल की सात महिलाएं ISIS में शामिल!