Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी, मेहनत के दम पर बन गए उसी बिल्डिंग के मालिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी, मेहनत के दम पर बन गए उसी बिल्डिंग के मालिक
, शनिवार, 20 नवंबर 2021 (11:53 IST)
90 के दशक की मशहूर स्टार करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी हाल ही में डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के मंच पर पहुंचे। शो में सुनील शेट्टी ने अपने पिता वीरपा शेट्टी और उनके संघर्षों के बारे में बात की। इस दौरान सुनील शेट्टी भावुक हो गए। 

 
सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके पिता की जिंदगी कभी आसान नहीं रही और असल में उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया। एक्टर ने कहा, जब भी कोई मुझसे पूछता है, मेरा हीरो कौन है? मैं हमेशा कहता हूं कि मेरे पिता हैं। मुझे अपने पिता पर वास्तव में गर्व है कि वह किस तरह के आदमी थे और उन्होंने जिस अविश्वसनीय जीवन का नेतृत्व किया। 
 
सुनील शेट्टी ने कहा, वह जब महज 9 साल के थे तब मुंबई आ गए और उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया। उन्होंने जिंदगी चलाने के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्होंने कभी शर्म नहीं की। दिलचस्प बात यह है कि जिन इमारतों में उन्होंने एक क्लीनर के रूप में काम किया। वह वहां प्रबंधक बनने और आखिरकार उन्होंने उन इमारतों को खरीदा और मालिक बन गए। उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया कि तुम जो करते हो उस पर गर्व करो और पूरे दिल से करो।
 
करिश्मा कपूर ने भी सुनील शेट्टी के ‍पिता से मिलने का अपना अनुभव साझा किया। एक्ट्रेस ने कहा, जब सुनील शेट्टी और मैं साथ काम कर रहे थे तो मुझे उनके पिता से मिलने का सम्मान मिला है। वह हमारी शूटिंग पर आते थे और गर्व से अपने बेटे को काम करते देखते थे। वह वास्तव में बहुत प्यारे इंसान थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नायरा शिवांगी जोशी 'बालिका वधू 2' में निभाएंगी यह किरदार!