बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह महज 3 फिल्मों में नजर आई हैं। आथिया आखिरी बार साल 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं।
अब अथिया शेट्टी ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात का खुलासा अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने किया है। एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया अब फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं और उन्होंने अपने करियर की नई राह चुन ली है।
जूम को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, अथिया ने मुझे कहा बाबा मैं अब फिल्म नहीं करना चाहती हूं और उन्होंने छोड़ दिया। मैं इसके लिए उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने कहा कि मैं अब इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं।
एक्टर ने कहा, मोतीचूर चकनाचूर के बाद उनके पास काफी काम आया, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं, मैं ऐसे ही कम्फर्टेबल हूं। आज वह लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। वह एक बेस्ट फिल्म में काम कर रहीं हैं। वह है लाइफ और इसमें उनका रोल हैं मां का और उसे वह काफी पसंद भी कर रही हैं।
बता दें कि अथिया शेट्टी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। अथिया ने काफी वक्त तक क्रिकेटर केएल राहुल को डेट किया था। इसके बाद दोोनं ने साल 2023 में शादी रचाई थी। मार्च 2024 में अथिया एक बेटी की मां बनी हैं।
अथिया का फिल्मी करियर
अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली थे। इसके बाद वह 2017 में फिल्म मुबारकां में नजर आईं। अथिया आखिरी बार साल 2019 में मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं।