देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी फिल्मों में कदम रखने जा रही है। धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म की शूटिंग फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर देओल खानदान में खुशियों का माहौल है।
विजयेता फिल्म्स से शुरुआत
करण देओल अपने घरेलू बैनर 'विजयेता फिल्म्स' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इसी बैनर के तले सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने भी अपना करियर शुरू किया था। पोते की फिल्म शुरू होने से दादा धर्मेन्द्र बेहद खुश हैं। उन्हें विश्वास है कि देओल खानदान की मनोरंजन की परंपरा को करण भी आगे बढ़ाएंगे।
पल पल दिल के पास
फिल्म का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन यह तय हो चुका है। 'पल पल दिल के पास' करण की पहली फिल्म का नाम होगा। यह फिल्म 'ब्लैकमेल' के एक गाने से लिया गया है जिसे धर्मेन्द्र और राखी पर फिल्माया गया था। सनी देओल का यह पसंदीदा गाना है। करण देओल ने फिल्मों में कदम रखने के पूर्व सारी तैयारियां की है। उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से तैयार कर लिया है। सनी उनकी तैयारी से खुश हैं और इसके बाद ही वे फिल्म शुरू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सनी देओल करेंगे।
हीरोइन तय नहीं
फिल्म की हीरोइन अब तक तय नहीं है। फरवरी के पहले सप्ताह में सनी देओल ऑडिशन लेने वाले हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने दिल्ली में भी ऑडिशन लिए थे, लेकिन उन्हें पसंदीदा चेहरा नहीं मिला। सनी चाहते हैं कि लड़की दिल्ली की हो क्योंकि फिल्म की कहानी दिल्ली की ही है। इसे पूरी तरह उत्तर भारत में ही फिल्माया जाएगा।