Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल बेटे को देंगे दूसरा मौका, करण के लिए बनाएंगे एक और फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी देओल बेटे को देंगे दूसरा मौका, करण के लिए बनाएंगे एक और फिल्म
, गुरुवार, 19 मार्च 2020 (06:42 IST)
करण देओल की लांचिंग के लिए पापा सनी देओल ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। पैसा खर्च किया, समय दिया और जम कर प्रचार भी किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। 
 
एक बड़ी गलती सनी कर गए। उन्होंने खुद फिल्म निर्देशित करने की जिद कर ली। सनी बेहतरीन अभिनेता हो सकते हैं। लेकिन निर्देशक के रूप में उनका रिकॉर्ड उनके अभिनेता होने जैसा नहीं है। 

webdunia

 
पल पल दिल के पास खराब बनी थी, सो नहीं चलना थी। लेकिन खामियाजा करण को भुगतना पड़ा। जिस हीरो की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाए उसे दोबारा स्थान बनाने के लिए बहुत मेहनत करना होती है। 
 
खबर है कि सनी अपने बेटे को फिर से मौका मुहैया कराने जा रहे हैं। शायद सनी को अपनी गलती समझ में आ गई है। इसलिए वे इस बार निर्देशक बनने की गलती नहीं करेंगे। 

webdunia

 
बॉलीवुड के खबरचियों के मुताबिक सनी चाहते हैं कि करण को एक अवसर और मिलना चाहिए। इसलिए वे करण के लिए फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। 
 
इस फिल्म का निर्देशक का भार वे किसी बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर को सौंपेंगे। सनी सिर्फ पैसा लगाएंगे और दखलअंदाजी नहीं करेंगे। यह एक्शन फिल्म होगी या लव स्टोरी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म में कोई बड़ा स्टार भी नजर आ सकता है। 
 
देखना ये है कि क्या करण इस बार मौके को भुना पाएंगे। हर किसी को दूसरा मौका नहीं मिलता। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस का इफेक्ट : फिर से देखने को मिलेगा बिग बॉस सीज़न 13