Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल की 'लाहौर 1947' इस साल होगी रिलीज, आमिर खान और राजकुमार संतोषी की फिल्म का दर्शकों को इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी देओल की 'लाहौर 1947' इस साल होगी रिलीज, आमिर खान और राजकुमार संतोषी की फिल्म का दर्शकों को इंतजार

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 25 मार्च 2025 (13:23 IST)
बॉलीवुड में इन दिनों एक फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है,  जिसका नाम है 'लाहौर 1947'। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है, क्योंकि इसमें तीन दिग्गज नाम पहली बार साथ आ रहे हैं, सनी देओल, आमिर खान और राजकुमार संतोषी। यह फिल्म न सिर्फ एक ऐतिहासिक विषय पर आधारित होगी, बल्कि बड़े पर्दे पर जबरदस्त सिनेमाई अनुभव भी देने वाली है।
 
बड़े प्रोजेक्ट्स का सपना साकार कर रहे सनी देओल
सनी देओल इस समय अपने करियर के नए दौर में हैं, जहां वे बैक-टू-बैक बड़े प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'जाट' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने 'लाहौर 1947' पर भी चर्चा की। सनी देओल ने कहा, "मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब वो सपना पूरा हो रहा है। 'लाहौर 1947' इसी साल आ रही है!" उनके इस बयान ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
 
आमिर खान का प्रोडक्शन और राजकुमार संतोषी का निर्देशन
'लाहौर 1947' को आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बना रहे हैं। आमिर खान, जो अपनी परफेक्शनिस्ट छवि के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में निर्माता के रूप में अपनी खास पहचान छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी के हाथों में है, जो अपनी बेहतरीन कहानी कहने की कला के लिए मशहूर हैं। इससे पहले सनी देओल और संतोषी की जोड़ी 'घायल' और 'दामिनी' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं।
 
सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी फिर करेगी कमाल?
फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह जोड़ी पहले भी बड़े पर्दे पर अपनी शानदार केमिस्ट्री दिखा चुकी है, और अब वे इस ऐतिहासिक कहानी को एक नए अंदाज में पेश करने जा रहे हैं। फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
 
'लाहौर 1947' से क्या मिलेगा दर्शकों को?
फिल्म की कहानी विभाजन के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें उस समय के संघर्षों, जज्बातों और इंसानियत की झलक देखने को मिलेगी। सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस, आमिर खान का विजन और राजकुमार संतोषी का निर्देशन इसे एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं।
 
अब फैंस को बस इस फिल्म की रिलीज डेट के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी? आने वाले दिनों में पता चलेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑफ शोल्डर गाउन में वाणी कपूर का ग्लैमरस अंदाज, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर