Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉर्डर 2 की शुरुआत करने से पहले सूर्या की शूटिंग पूरी करेंगे सनी देओल, इस सुपरहिट फिल्म का है रीमेक

हमें फॉलो करें बॉर्डर 2 की शुरुआत करने से पहले सूर्या की शूटिंग पूरी करेंगे सनी देओल, इस सुपरहिट फिल्म का है रीमेक

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 जून 2024 (12:48 IST)
Sunny Deol film Soorya : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने साल 2023 में फिल्म 'गदर 2' से जबरदस्त कमबैक किया है। वहीं हाल ही में सनी ने अपनी एक और सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल की घोषणा की है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसी बीच सनी देओल की एक और फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 
 
सनी देओल की इस फिल्म का नाम ‘सूर्या’ है, जो वर्ष 2018 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘जोसेफ’ का रीमेक है। सनी देओल ने 2022 में फिल्म सूर्या का काम शुरू किया था, लेकिन काम खत्म नहीं हो पाया था। लेकिन अब इस फिल्म का काम एक बार फिर से शुरू होने वाला है। 
कहा जा रहा है कि सनी देओल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू करने से पहले सूर्या को पूरा करने में जूट गए हैं। सनी देओल के पास आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही 'लाहौर 1947' भी है। इस फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण सनी ने 'सूर्या' को समय नहीं दिया। लेकिन अब बॉर्डर 2 से पहले वह सूर्या को पूरा करने चाहते हैं।
 
कहा जा रहा है कि इसी साल नवंबर तक फिल्म सूर्या की शूटिंग खत्म हो जाएगी। मलयालम क्राइम ड्रामा 'जोसेफ' में जोजू जॉर्ज लीड रोल में हैं। यह फिल्म पहले ही तीन अन्य भारतीय भाषाओं में बन चुकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandu Champion देखकर शबाना आजमी की आंखों में आए आंसू, कार्तिक आर्यन और कबीर खान की जमकर की तारीफ