Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोनी का नया गाना 'शर्म लिहाज' हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोनी का नया गाना 'शर्म लिहाज' हुआ रिलीज
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (14:44 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों सनी लियोनी के दो गाने 'मधुबन' और 'मछली' रिलीज हुए थे। अब एक्ट्रेस का एक और गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम 'शर्म लिहाज' है।

 
'शर्म लिहाज' एक वेडिंग सॉन्ग है। इस गाने में सनी लियोनी पिंक कलर का एथनिक आउटफिट पहने अपने हॉट डांस मुव्स दिखाती नजर आ रही हैं। कानों में बड़े-बड़े झुमके और मैचिंग मांग टीका पहने खुले बालों में सनी गजब की सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं।
 
गाने को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। इस गाने को साक्षी होल्कर ने गाया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। म्यूजिक सोनल प्रधान का है। 'शर्म लिहाज' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो सनी लियोनी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही मलयालम मनोवैज्ञानिक फिल्म 'शेरो' में नजर आएंगी। इसके अलावा सनी फिल्म पट्टा और वीरमहादेवी में भी दिखेंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' इस दिन होगा रिलीज, टीजर आया सामने