बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे इन दिनों भारत से बाहर अमेरिका में परिवार संग टाइम स्पेंड कर रही हैं। सनी अपनी फिटनेस का भी काफी ख्याल रखती हैं। हाल ही में सनी ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को खास फिटनेस टिप्स दिए हैं।
सनी लियोनी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक्सरसाइज कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस लैग्स और बूटी एक्सरसाइज कर रही हैं, जो उन्हें स्लिम रखने में मदद करते हैं। सनी लियोनी के इस वर्कआउट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
सनी लियोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लैग और बूटी वर्कआउट कभी भी आसान नहीं होता।' इससे पहले भी एक्ट्रेस ने घर पर मशीन पर साइकलिंग करते हुए वीडियो शेयर किया था।
एक्ट्रेस ने बताया था कि जिम बंद है और बाहर जिम से जाने से अच्छा घर पर एक्सरसाइज करना है। सनी ने लिखा 'सभी जिम फिर से बंद हो गए हैं! तो बोरिंग होम जिम में वापस! जब हमें लगा कि चीजें थोड़ी सामान्य हो सकती हैं। नहीं!!!'
बता दें कि कोरोना वायरस के डर के चलते सनी लियोनी भारत से अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका चली गईं। अमेरिका जाने के अपने कारणों के बारे में बताते हुए सनी ने एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने बच्चों की देखभाल और कोरोना का भय बताया था।