Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ शुरू होगा 'सुपरस्टार सिंगर 2' का ग्रैंड फिनाले

हमें फॉलो करें गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ शुरू होगा 'सुपरस्टार सिंगर 2' का ग्रैंड फिनाले
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (15:34 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का किड्स सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' ने अलग-अलग क्षेत्रों से आए देश के यंग सिंगिंग टैलेंट के साथ दर्शकों के दिलों को छू लिया है। महीनों तक इस शो के 'बेस्ट बच्चे ऐवर' यानी कंटेस्टेंट्स की बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ जजों और दर्शकों का समान रूप से मनोरंजन करने और उन्हें इम्प्रेस करने के बाद, सुपरस्टार सिंगर 2 को आखिरकार अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट्स मिल गए हैं।

 
टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में मोहम्मद फैज़, मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यनंदा आर बाबू, ऋतुराज और साइशा गुप्ता शामिल हैं। जहां यह शो प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहुंच चुका है, वहीं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स 3 सितंबर को रात 8 बजे 'ग्रैंड फिनाले' एपिसोड में अपनी सुरीली आवाज से एक बार फिर सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
 
भगवान गणेश के आशीर्वाद से ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शुभ शुरुआत होगी, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स और कैप्टन्स गणपति बप्पा की स्तुति गाएंगे। सुपरस्टार सिंगर 2 का 'ग्रैंड फिनाले' कई मायनों में वाकई 'सुपर स्पेशल' होने वाला है! ग्रैंड फिनाले के लिए नन्हें करिश्मों को शुभकामनाएं देते हुए कैप्टन्स - मोहम्मद दानिश, पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल और सलमान अली ने अपनी भावनाएं और उत्साह ज़ाहिर किया।
 
webdunia
कैप्टन मोहम्मद दानिश ने कहा, सुपरस्टार सिंगर 2 मेरे लिए सबसे यादगार सफर में से एक रहा है। मुझे इस बाद की बहुत खुशी है कि मुझे ऐसे प्यारे और प्रतिभाशाली बच्चों का मार्गदर्शन करने का मौका मिला। यह मेरे लिए सीखने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है और ग्रैंड फिनाले में आर्यनंदा को देखकर मुझे गर्व हो रहा है। आर्यनंदा बाबू के साथ मेरा बड़ा खास रिश्ता है। वो बेहद प्रतिभाशाली गायिका और बढ़िया लड़की है। गायन के मामले में वो बहुत मेहनती हैं। मैं वाकई यह चाहता हूं कि आर्यनंदा अपने जीवन में बहुत सफलता पाए और अपने सपनों को जिए। इसलिए, कृपया उसे वोट दें और उसका समर्थन करते रहें।
 
webdunia
कैप्टन पवनदीप राजन ने बताया, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हम फिनाले में पहुंच चुके हैं। वक्त इतनी तेजी से गुजर गया! लगता है जैसे कल ही की बात है जब मैं इन बच्चों के साथ बढ़िया समय बिता रहा था, चाहे उन्हें संगीत सिखाने की बात हो या उनके साथ रियाज़ करने की। ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को इतने बड़े मंच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म करते देखकर बहुत अच्छा लगता है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वो इन बच्चों को वोट दें और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दें।
 
webdunia
कैप्टन अरुणिता कांजीलाल ने कहा, मुझे मोहम्मद फैज़ और शो में उनके सफर पर बहुत गर्व है। संगीत के प्रति उनका जुनून और समर्पण वाकई प्रेरणादायक है। मैं उनके और शो के सभी बच्चों के लिए सचमुच बहुत खुश हूं, जिन्होंने सप्ताह दर सप्ताह इस तरह की शानदार परफॉरमेंस दी। मैंने अपने सभी गुरुओं से बहुत कुछ सीखा है और यही बात मैंने फैज़ को देने की कोशिश की है ताकि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। यह हमारे लिए एक बड़ा दिन है, मैं चाहती हूं कि सभी इन बच्चों को सपोर्ट करें।
 
webdunia
कैप्टन सलमान अली ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे नन्हें करिश्मे - मणि और ऋतुराज फिनाले में हैं और शो में इस तरह के बेहतरीन टैलेंट का होना और उन्हें सलाह देने में सक्षम होना एक बढ़िया एहसास है। मणि और ऋतुराज के साथ मेरा रिश्ता बड़ा गहरा है, गाने के मामले में वे दोनों बहुत ही स्मार्ट, परिपक्व और समर्पित हैं। मैं उन्हें अपनी टीम में पाकर धन्य हूं। शो के सभी बच्चों ने वाकई कड़ी मेहनत की है और दिल से परफॉर्म किया है। मैं इन बेस्ट बच्चे ऐवर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। सबसे अच्छे और सबसे प्यारे कंटेस्टेंट की जीत हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दी मात, काम पर दोबारा लौटे