Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन की 'झुंड' को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अभी नहीं हो पाएगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन की 'झुंड' को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अभी नहीं हो पाएगी रिलीज
, गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (12:36 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। कुछ महीनों पहले झुंड के मेकर्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा था। इसके बाद फिल्म की रिलीज पर तेलंगाना हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया था।

 
इसके बाद फिर से फिल्म रिलीज को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।
 
webdunia
गौरतलब है कि 13 मई को नंदी चीनी कुमार ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और उनकी ये याचिका कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर की गई थी। इस के बाद फिल्म झुंड पर बैन तेलंगाना उच्च न्यायालय और स्थानीय कोर्ट द्वारा लगाया था।
 
मुख्य न्यायाधीश ने याचिका खारिज करने के साथ प्रोड्यूसर्स से कहा, हम 6 महीने के भीतर मुकदमा निपटाने के लिए निर्देश जारी करेंगे। इस पर वकील ने जवाब दिया, फिल्म 6 महीने बाद बेकार हो जाएगी। 1.3 करोड़ के समझौते की बात हुई है। अब वे इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कृपया इस पर प्राथमिकता से विचार करें।
 
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो कि कोच विजय बरसे की सच्ची जिंदगी पर आधारित है। फिल्म अमेजन प्राइम पर इसी महीने रिलीज होने वाली थी। इससे पहले, फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसका प्रदर्शन नहीं हो सका था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋचा चड्ढा को मिला 'भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड', एक्ट्रेस बोलीं- बिना गॉडफादर सम्मान मिलना बड़ी बात