Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में धमाका करेगी सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे', इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन में धमाका करेगी सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे', इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (15:49 IST)
बॉलीवुड की कई फिल्में चीन बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा चुकी है। अब 2019 की भारतीय कॉमेडी ड्रामा साजिद नाडियाडवाला की सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' 7 जनवरी, 2022 को राष्ट्रव्यापी चीनी स्क्रीन पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

 
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब चीन में रिलीज़ को जाएगी, जो सबसे बड़े फिल्म मार्केट में से एक है। आमिर खान अभिनीत नितेश की आखिरी फिल्म 'दंगल' 2017 में चीन में अप्रत्याशित रूप से हिट हुई थी। फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही साजिद और नितेश ने घोषणा की थी कि दोनों जल्द ही फिर से एक साथ काम करेंगे।
 
11 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी छिछोरे
यह फिल्म चीन में 100 से ज्यादा शहरों में 11 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का विषय बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करना है क्योंकि यह एक ट्रैजिक इंसिडेंट के बारे में है जो मिडल-एज अनिरुद्ध (सुशांत सिंह राजपूत) के जहन बीते दिनों को ताज़ा कर देता है और अपने कॉलेज के दिनों सहित अपने दोस्तों को याद करने पर मजबूर हो जाता है जिन्हें लूज़र्स के नाम से जाना जाता था।
 
webdunia
सुशांत सिंह राजपूत के अलावा, छिछोरे में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे, नवीन पॉलीशेट्टी और सहर्ष कुमार शुक्ला ने भी अभिनय किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन की फिल्मों ने हमेशा विदेशों में अच्छा कारोबार किया है। 
 
हाल ही में बागी 3 जापान में रिलीज हुई थी और अब छिछोरे चीन में रिलीज के लिए तैयार है। जहां हॉलीवुड फिल्मों को चीन में रिलीज की तारीख मिलने का इंतजार है, वहीं यह देखने का इंतजार है कि एक भारतीय फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ क्या सामने आता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

dhuniwale dadaji : धूनी वाले दादाजी का निर्वाण दिवस, पढ़ें विशेष जानकारी