Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केदारनाथ की सफलता के बाद चमकी सुशांत सिंह राजपूत की किस्मत, मिले 12 फिल्मों के ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। अपनी पिछली फिल्म केदारनाथ की सफलता के बाद से सुशांत सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म की सफलता के बाद सुशांत का नाम टॉप पर आ गया है और उन्हें 12 फिल्मों के ऑफर मिले हैं।
 
बताया जा रहा है कि सुशांत 12 अलग-अलग फिल्मों के लिए निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। सुशांत ने बताया, मैं 12 फिल्मों के लिए बातचीत कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि उनमें से कौन सी फिल्म पहले शुरू होगी, लेकिन चंदा मामा दूर के और पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर की एक बायोपिक अभी भी पाइपलाइन में हैं।
 
webdunia
उन्होंने कहा कि मुझे यह तय करना है कि आगे क्या करना है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरी अगली फिल्म की फीस कैसी है। ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं करना चाहता हूं और मैं नहीं कर सकता हूं।
 
हाल ही में सुशांत की आगामी फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत बेहद दमदार किरदार के साथ नजर आए। इसके साथ सुशांत ‘किजी और मैनी’ और ‘छीछोरे’ जैसी फिल्में साइन कर चुके हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणबीर कपूर को भी ऑफर हुई थी फिल्म गली बॉय, इस वजह से किया मना