Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को हुआ एक साल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput
, शनिवार, 24 जुलाई 2021 (15:39 IST)
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को रिलीज हुए एक साल हो गया है। यह फिल्म सुशांत के निधन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की गई थी। फिल्म में एक्ट्रेस संजना सांघी ने सुशांत के अपोज़िट लीड रोल निभाया था।

 
दिल बेचारा की रिलीज़ को एक साल पूरा होने के मौके पर संजना सांघी ने सुशांत के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत के संग फिल्म के सेट से कई अनसीन तस्वीरें शेयर की है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान संजना सांघी ने बताया कि हम पहली बार मुकेश छाबड़ा सर के ऑफिस में मिले थे। थोड़ी देर की मुलाकात में ये हमने महसूस किया कि हम दोनों नर्ड्स हैं। हम दोनों के बीच कई सारी चीजें कॉमन थी, लेकिन जो सबसे ज्यादा कॉमन था वो थी दिल्ली। हम दोनों का दिल्ली से एक गहरा नाता रहा जिसकी वजह से हमारी कुछ पसंद-नापसंद मिल जाती थीं। मैं दिल्ली से हूं जहां सुशांत ने पढ़ाई की थी। 
 
संजना ने कहा, मैंने सुशांत से एक बहुत ही जरूरी चीज सीखी है वह है अपनी एनर्जी को कैसे बचाएं। उन्होंने मुझे ये एहसास कराया कि जब जरूरत न हो तो अपनी पूरी एनर्जी न लगाकर उसे प्रोटेक्ट करना कितना जरूरी है।
 
बता दें कि मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सुशांत और संजना के अलावा शाश्वत चटर्जी, स्वास्तिका बनर्जी और साहिल वेद भी अहम भूमिका में थे। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पॉर्नोग्राफी केस : 121 अश्लील फिल्मों को इतने करोड़ में बेचने वाले थे राज कुंद्रा