Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 9 March 2025
webdunia

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
, सोमवार, 15 जून 2020 (15:59 IST)
साल 2020‍ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ है। इस साल बहुत से बेहतरीन कलाकार इस दुनिया को छोडकर चले गए हैं। रविवार सुबह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके इस कदम से हर कोई सदमें में हैं।

 
काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी, राब्ता और छिछोरे जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही मुकेश छाबड़ा की फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आने वाले थे। इसमें उनके ऑपोजिट संजना सांघी को कास्‍ट किया गया था। 
सुशांत की इस फिल्म की रिलीज कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से अटक गई थी। अब यह फिल्म जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। खबरों के अनुसार सुशांत कि फिल्म 'दिल बेचारा' को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
 
webdunia
यह फिल्म अंग्रजी फिल्म इन द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का हिन्दी रिमेक है। फिल्म मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित की गई है, जो कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं और ये उनके निर्देशन में बनी पहली हिन्दी फिल्म है।
 
बता दें कि 'दिल बेचारा' बहुत पहले से बनकर तैयार थी। पहले ये फिल्म पिछले साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, पर किसी कारण से फिल्म की रिलीज को मार्च 2020 तक टाल दिया गया, फिल्म की रिलीज को एक बार फिर से टालकर 8 मई को रिलीज की जानी थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर सनी लियोनी ने लिखा इमोशनल पोस्ट