Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशांत, इरफान और ऋषि कपूर को लेकर बन रही है फिल्म!

हमें फॉलो करें सुशांत, इरफान और ऋषि कपूर को लेकर बन रही है फिल्म!
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:02 IST)
कोविड 19 के कारण दुनिया भर के लोग परेशान हैं। करोड़ों इस बीमारी के शिकार हुए हैं और लाखों की मौत हुई है। अभी भी पूरी दुनिया इस बीमारी से जूझ रही है। क्या आम और क्या खास, सभी इससे हैं परेशान। 
 
परेशानी के वक्त में आदमी मुस्कुराने के लिए चंद लम्हें ढूंढ लेता है और चिंताओं को थोड़ी देर के लिए भूला देता है। सोशल मीडिया ऐसे वक्त बड़ा काम आता है। ठीक है, कि इसमें निगेटिविटी ज्यादा है, लेकिन सकारात्मक और हास्य से भरी कुछ बातें भी यही मिलती हैं। 
 
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि बॉलीवुड को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। आर्थिक रूप से भी और कुछ लोग भी पिछले दिनों इस दुनिया से चले गए। कुछ कोविड 19 के कारण तो कुछ दूसरे कारणों से। 
 
इसको लेकर एक जोक इन दिनों खूब चल रहा जो बॉलीवुड से जुड़ा है। जिसे पढ़ आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे। जो इस प्रकार है: 
 
गॉड या भगवान इन दिनों स्वर्ग में फिल्म प्रोड्यूस करने के मूड में हैं। पहले उन्होंने ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे दमदार कलाकारों को बुलवाया। फिर एक स्टोरी राइटर और डायरेक्टर की जरूरत हुई तो बासु चटर्जी को बुला लिया। 
 
संगीतकार के रूप में वाजिद खान पहुंच गए। फिर एक डैशिंग हीरो की जरूरत महसूस हुई तो सुशांत सिंह राजपूत पहुंच गए। हीरोइन के रूप में नए चेहरे की जरूरत थी, सो टिक-टॉक वाली सिया कक्कड़ को बुला लिया गया। 
 
कोरियोग्राफर की जरूरत पड़ी तो सरोज खान हाजिर हो गईं। फिल्म में थोड़ी कॉमेडी भी चाहिए तो जगदीप पहुंच गए। विलेन के रूप में विकास दुबे कानपुर वाला को फिट किया गया। फिल्म हो गई पूरी। दर्शकों की जरूरत भी है, इसलिए आप सुरक्षित रहिए। 
 
बताइए, हंसते-हंसाते सुरक्षित रहने का मैसेज भी दे दिया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना वायरस पॉजिटिव, सैफ-करीना पर भी खतरा!