Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को रेप की धमकी देने वाला यूट्यूबर हिरासत में, FIR दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को रेप की धमकी देने वाला यूट्यूबर हिरासत में, FIR दर्ज
, सोमवार, 13 जुलाई 2020 (17:24 IST)
स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी देने वाले यूट्यूबर शुभम मिश्रा को वडोदरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुभम मिश्रा ने छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए अग्रिमा जोशुआ के खिलाफ एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि शुभम ने अग्रिमा को रेप की धमकी दी।

दरअसल कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर उनपर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक उड़ाया है। ये वीडियो अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है।

वडोदरा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शुभम मिश्रा को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता), 354 (A), 504 (जानबूझकर सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए अपमानित) 505 (भड़काऊ बयान जिससे सामाजिक अव्यवस्था फैल सकती है), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला के अपमान का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।



इस बीच, अग्रिमा जोशुआ ने एक वीडियो जारी कर अपने वीडियो के लिए माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो वो इसके लिए माफी मांगती हैं। 


वहीं, शुभम मिश्रा ने भी अपना वीडियो डिलीट करते हुए माफी मांगी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉलीवुड एक्ट्रेस केली प्रिस्टन का निधन, ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही थीं जंग