बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में अब जांच तेज हो गई है। बिहार पुलिस ने सुशांत के नौकर, कुक, चालक और बॉडीगार्ड से पूछताछ की। खबरों के अनुसार पुलिस की एसआईटी ने बकायदा इन सभी कर्मियों के बयान को रिकॉर्ड कर लिया है। उनके इन बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी है।
खबरों के अनुसार गुरूवार को पुलिस ने सुशांत के कुक का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। ये वही कुक है जो सुशांत की मौत के वक्त फ्लैट में ही मौजूद था। जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला था, तब सिक्योरिटी को खबर की, फिर ताला तोड़ने वाले को भी सुशांत के इस कुक ने ही बुलाया था।
वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस ने इस मामले रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करने की कोशिश की। हालांकि रिया सामने नहीं आयीं। बताया जा रहा है कि वे अपने वकीलों के माध्यम से फिलहाल एसआईटी से बात करना चाहती हैं। पुलिस टीम रिया के घर पहुंची थी। उनके बारे में जानकारी ली गयी।
सुशांत के बैंक खातों को लेकर भी एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। अब तक खाते का डीटेल पुलिस टीम के हाथ नहीं लग सका है। जल्द ही उसे भी ले लिया जाएगा जिसके बाद काफी चीजें स्पष्ट होंगी।