एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यूं तो उनकी आत्महत्या की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि पैसों और काम की कमी के कारण ‘छिछोरे’ एक्टर ने यह कदम उठाया। वहीं, फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी ने खुलासा किया है कि सुशांत को न तो पैसों की कमी थी, न ही काम की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत एक्टिंग छोड़ने का मन बना रहे थे।
रूमी जाफरी ने कहा, “मैं कुछ न्यूज चैनलों की खबरों से परेशान हो गया हूं कि सुशांत के पास कोई काम नहीं था और इस वजह से वे डिप्रेशन में थे। वह मेरी फिल्म कर रहे थे। बहुत सारे लोग, जो जानते थे कि उनका मेरे घर आना-जाना है, वे भी उनके साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने तब भी मना कर दिया था, जबकि उन्हें बहुत पैसे ऑफर किए गए थे। उनके पास पर्याप्त पैसा थे और उन्हें इसकी कमी नहीं थी। फिल्मों में काम करने के अलावा एक्टर्स को दूसरों कामों से भी पैसा मिलता है।”
‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ के डायरेक्टर ने आगे बताया कि सुशांत नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘लाहौर’ के डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान के साथ एक वीडियो मीटिंग करने वाले थे। उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत ने ‘लाहौर’ के फिल्ममेकर संजय पूरण सिंह चौहान का एक आइडिया भी सुना था और इस हफ्ते एक वीडियो मीटिंग में स्क्रिप्ट सुनने की योजना बना रहे थे।” बता दें, संजय पूरण सिंह चौहान ने पहले सुशांत के साथ ‘चंदा मामा दूर के’ फिल्म की योजना बनाई थी, जो बाद में स्थगित कर दी गई थी।
‘चेहरे’ डायरेक्टर ने पुष्टि की कि सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। साथ ही, उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत एक्टिंग छोड़ कर खेती करना चाहते थे। जाफरी ने कहा, “वो छह महीने से डिप्रेशन से लड़ रहे थे। उन्होंने मुझे कहा था कि वो अब फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। वो फिल्मी दुनिया छोड़ देना चाहते थे। लेकिन इसके पीछे की वजह उन्होंने मुझे नहीं बताई। वो अक्सर कहा करते थे कि उन्हें खेती करना है। वो कहते थे ‘मैं देशभर में एक लाख पेड़ लगाना चाहता हूं और वैज्ञानिकों की तरह नई खोज करना चाहता हूं’।”
बता दें, रूमी जाफरी, सुशांत को लेकर जल्द ही एक फिल्म बनाने वाले थे। इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती नजर आने वाली थीं। इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी थी। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली थी।