Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ना‍गरिकता कानून का विरोध करने की वजह से 'सावधान इंडिया' से बाहर हुए सुशांत सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Citizenship Act
, बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (11:34 IST)
नागरिकता कानून विधेयक और एनआरसी को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ना‍गरिकता कानून को लेकर हाल ही में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में छात्रों ने जमकर विरोध किया।

 
इसके बाद दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी छात्रों को सपोर्ट मिल रहा है। टीवी शो 'सावधान इंडिया' को साल 2011 से होस्ट करते आ रहे एक्टर सुशांत सिंह भी इस विरोध में शामिल हुए और इस बिल को लेकर भी अपनी आवाज उठाई।
 
लेकिन इस विरोध में शामिल होने के चलते अब सुशांत सिंह को टीवी शो 'सावधान इंडिया' छोड़ना पड़ा है। एक्टर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'और सावधान इंडिया के साथ मेरा काम अब खत्म हुआ।'
 
खबरों के अनुसार इस बारे में बात करते हुए सुशांत ने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ सच बोलने की उन्हें ये सजा मिली है। बता दें कि, सुशांत ने ट्वीट के जरिए जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे और इसकी आलोचना की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस दिन रिलीज होगी शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म 'निकम्मा', सोशल मीडिया पर शेयर किया फर्स्ट लुक