Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे सुष्मिता सेन और ललित मोदी? वायरल हो रहा पुराना ट्वीट

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे सुष्मिता सेन और ललित मोदी? वायरल हो रहा पुराना ट्वीट
, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (13:08 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर जब से सामने आई है, तब से सोशल मीडिया पर इन दोनों की ही चर्चा हो रही है। दोनों कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं। ललित मोदी द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक तस्वीरों को देखने से इसका पता चलता है।
 
 
इसी बीच सुष्मिता और ललित मोदी का 9 साल पुराना ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच अफेयर सालों पहले ही शुरू हो चुका था।
ललित मोदी ने साल 2013 में सुष्मिता सेन को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'ओके मैं कमिट करता हूं। आप बहुत दयालु हैं। हालांकि वादे तोड़ने के लिए ही होते हैं। कमिटमेंट्स पूरे किए जाते हैं। चीयर्स लव, Here is to 47।'
 
सुष्मिता ने ललित के इस ट्वीट का स्लाइलिंग इमोजी के साथ जवाब दिया था, ';) gotcha 47!!' इसके बाद ललित मोदी ने लिखा- 'मेरे एसएमएस का रिप्लाई करो।'
 
ललित मोदी और सुष्मिता सेन के इन पुराने ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखाल 'उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।' एक अन्य ने लिखा, 'इसकी शुरुआत यहां से हुई थी। कभी गिवअप नहीं करना चाहिए।'
 
बता दें कि ललित मोदी का आईपीएल सहित कई विवादों से नाता रहा है। आईपीएल विवाद के बाद से ही वह लंदन में रह रहे हैं। ललित मोदी की पहली पत्नी मनील का साल 2018 में निधन हो गया था। वहीं सुष्मिता सेन अब कई कई लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। सुष्मिता और ललित की उम्र में 10 साल का फासला है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉफी विद करण 7 : टीचर संग फ्लर्ट करती थीं जाह्नवी कपूर, बताई मजेदार वजह