Taali Web Series: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। आर्या की सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस 'आर्या 3' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह एक और वेब सीरीज में दिखाई देंगी, जिसका नाम 'ताली' है। सीरीज में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आने वाली हैं।
'ताली' से सुष्मिता सेन का फर्स्ट लुक काफी पहले सामने आ चुकी है। वहीं अब सुष्मिता सेन ने 'ताली' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। ताली के मोशन पोस्टर में पहले तीन जेंडर टिक बॉक्स बने दिखाई देते है। इसके बाद ट्रांसजेंडर बॉक्स में बिंदी दिखाई देती है।
लाल रंग के बिंदी में सुष्मिता सेन का चेहरा उभरते हुए दिखाई देता है। बैकग्राउंड में सुष्मिता की आवाज सुनाई देती हैं, 'मैं ताली बजाती नहीं बजवाती हूं।' इस सीरीज में सुष्मिता सेन कार्यकर्ता गौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी।
ताली के पोस्टर में कैप्शन में लिखा है, 'लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु। हैप्पीप्राइड।' ताली का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और यह फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी।
गौरतलब है कि गौरी सावंत सालों से ट्रांसजेंडर समुदाय के हितों के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने साल 2010 में 'सखी चार चौगी' की स्थापना की थी। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए बहुत काम भी किया।
Edited By : Ankit Piplodiya