Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरे बेटे के नाम को लेकर ट्रोल हो रहीं करीना कपूर, सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kareena Kapoor
, बुधवार, 11 अगस्त 2021 (16:55 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को इन दिनों अपने छोटे बेटे के नाम की वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है। करीना कपूर ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में अपने छोटे बेटे को जहांगीर कहा है जिन्हें वह जेह के नाम से बुलाती हैं। इस किताब के एक फोटो के कैप्शन में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर दिया है।

 
किताब से जो इशारा मिल रहा है उससे लगता है कि छोटे बेटे का नाम जहांगीर ही है। जहांगीर नाम लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया है और करीना को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब नाम रख लेना।
 
वहीं अब करीना के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आगे आई हैं। स्वरा ने करीना को ट्रोल करने वालो को करारा जवाब दिया है। स्वरा ने ट्वीट किया, किसी दंपती ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वे दंपती आप नहीं हैं - पर आपकी इस पर राय है कि नाम क्या हैं और क्यूं हैं और आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है, जिससे आपकी भावनाएं आहत हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं।
 
बता दें कि करीना और सैफ ने जब अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा था, तब भी खूब बवाल मचा था। करीना कपूर को उस वक्त भी काफी ट्रोल किया गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्लिन चोपड़ा ने शेयर की राज कुंद्रा संग पहले शूट की तस्वीर, बोलीं- मेरे लिए यह नया अनुभव था