Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-सीरीज ने फिल्म कन्नप्पा के लिए हासिल किए म्यूजिक राइट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kannappa movie

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (15:43 IST)
विष्णु मांचू अभिनीत बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' ने हाल ही में टी सीरीज के साथ संगीत सहयोग हासिल किया है। टी-सीरीज ने आधिकारिक तौर पर फिल्म कन्नप्पा के संगीत अधिकार हासिल कर लिए हैं, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।
 
प्रशंसकों को खबर देते हुए, फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा साझा की, जिससे दर्शकों के बीच उत्साह और प्रत्याशा पैदा हुई। 
मोहन बाबू निर्मित और मुकेश कुमार सिंह निर्देशित, कन्नप्पा भगवान शिव के समर्पित भक्त भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा से प्रेरित फिल्म है। विष्णु मांचू की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल के साथ-साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं।
 
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी 'कन्नप्पा' को मांचू के बैनर एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के तहत बनाया गया है, जिसमें प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि सहित कई नाम हैं। यह फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुम है किसी के प्यार में गाना मेरे दिल के बहुत करीब : रेखा