Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तापसी पन्नू ने पूरी की मिशन मंगल की शूटिंग, सामने आया पहला लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म मिशन मंगल के लिए अपना शूटिंग शेड्यूल खत्म कर दिया हैं। तापसी ने इस फिल्म में अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें तापसी पन्नू ने पूरी की मिशन मंगल की शूटिंग, सामने आया पहला लुक
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की साल 2019 में पांच फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें से एक फिल्म है 'मिशन मंगल'। अक्षय के साथ इस फिल्म में सूरमा, मनमर्जियां और मुल्क जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं।
 
webdunia
हाल ही में तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर जानकरी दी है कि उन्होंने फिल्म के लिए अपनी शूटिंग खत्म कर दी है और फिल्म में अपने लुक को भी शेयर किया है।
 
webdunia
तापसी ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, 'एक और खूबसूरत सफर का अंत हो गया है। कृतिका अग्रवाल के लिए फिल्म फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग पूरी हो गई है। एक ही फ्रेम में इतने बेहतरीन एक्टर्स का होना कमाल की बात है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगी। तापसी ने इस पोस्ट के साथ अपने किरदार के नाम का खुलासा भी कर दिया है।

फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, तापसी पन्नू, शरमन जोशी और नित्या मेनन मुख्य किरदारों में दिखेंगे। आर. बाल्कि के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। यह भारत की पहली अंतरिक्ष आधारित फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म में मंगलयान मिशन में महिलाओं के योगदान को दिखाया जाएगा।
 
मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। यह फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ क्लैश हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए : यह है आज का चटपटा चुटकुला