मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर ललित मनचंदा ने आत्महत्या कर ली है। खबरों के अनुसार 36 वर्षीय एक्टर ने मेरठ स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। उनके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
ललित मनचंदा ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में छोटे-मोटे रोल्स किए थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और निजी समस्याओं से जूझ रहे थे। ललित मुंबई में पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। वे लगभग छह महीने पहले ही अपने परिवार के साथ मेरठ वापस आए थे।
ललित मनचंदा के निधन पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने दुख जताया है। एसोसिएशन ने एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, CINTAA ललित मनचंदा (2012 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना जाहिर करता है।
ललित मनचंदा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड और क्राम पेट्रोल जैसे शोज में काम कर चुके थे। वह एक वेब सीरीज के लिए काम कर रहे थे, जो जल्द ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।