भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में इच्छाधारी नाग-नागिन की कहानियां सदियों से दर्शकों की पसंद रही हैं। अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कार्तिक आर्यन लेकर आ रहे हैं एक नई और अनोखी फिल्म , 'नागज़िला (Naagzilla)', जिसमें वे एक इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आएंगे।
फैंटेसी और फन का तगड़ा मिक्स: नागज़िला
निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा, जो 'फुकरे' जैसी हिट कॉमेडी दे चुके हैं, अब एक नई दुनिया की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जहां भारतीय पौराणिक लोककथाएं और आधुनिक मनोरंजन का जबरदस्त मेल होगा। 'नागज़िला' एक ऐसे इच्छाधारी नाग की कहानी होगी, जो सिर्फ बदला नहीं बल्कि मौज-मस्ती, एक्शन और रहस्य से भरपूर सफर पर निकला है।
फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड और नागपंचमी के ठीक पहले, जो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में अहम भूमिका निभाएगा।
बड़ी स्टार कास्ट और दमदार प्रोडक्शन टीम
'नागज़िला' को प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर, महावीर जैन, अदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन, जबकि इसकी स्क्रिप्ट लिखी है गौतम मेहरा ने। यह फिल्म न सिर्फ एक कमर्शियल एंटरटेनर होगी, बल्कि इसमें भारतीय संस्कृति और पौराणिकता की भी झलक मिलेगी। फिल्म की हीरोइन की घोषणा आने वाले दिनों में होगी।
इच्छाधारी नाग-नागिन का सिनेमा और टीवी में पुराना रिश्ता
भारत में इच्छाधारी नागिनें हमेशा से दर्शकों को आकर्षित करती रही हैं। टीवी पर 'नागिन' (Colors TV) सीरीज को मिली लोकप्रियता इसका ताजा उदाहरण है। वहीं फिल्मों में 'नागिन' (1976), 'नगीना' (1986), 'जानी दुश्मन' (2002) जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं।
अब पहली बार बड़े स्तर पर इच्छाधारी 'नाग' को केंद्र में लाकर फिल्म बनाई जा रही है, और कार्तिक आर्यन का यह नया अवतार दर्शकों के लिए एक बिल्कुल अलग अनुभव लेकर आएगा।