Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tabu के हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट, ड्यून प्रोफेसी में निभाएंगी दमदार किरदार

हमें फॉलो करें Tabu के हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट, ड्यून प्रोफेसी में निभाएंगी दमदार किरदार

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 14 मई 2024 (12:17 IST)
Tabu in Dune Prophecy: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू पिछली बार फिल्म 'क्रू' में करीना कपूर और कृति सेनन के साथ नजर आई थीं। वहीं अब तब्बू के हाथ एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट लग गया है। 'लाइफ ऑफ पाई' और 'द नेमसेक' जैसी इंग्लिश फिल्मों में काम करने के बाद तब्बू अब अमेरिकी टीवी की दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रहीं हैं।
 
ऑस्कर विनिंग फिल्म फ्रैंचाइजी 'ड्यून' का प्रीक्वल बनने जा रहा है। ये कहानी एक वेब सीरीज में दिखाई जाएगी, जिसमें तब्बू को कास्ट किया गया है। इस शो में एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमेल, जोहदी मे, मार्क स्ट्रॉन्ग, सारा-सोफी बौस्नीना, जोश ह्यूस्टन, क्लो ली, जेड अनौका, फोओलीन कनिंघम, एडवर्ड डेविस, एओइफ हिंड्स, क्रिस मेसन और शालोम ब्रुने फ्रैंकलिन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
webdunia
कहा जा रहा है कि तब्बू इस सीरीज में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह किरदार बेहद बुद्धिमान, तेज-तर्रार, खूबसूरत और साहसी सिस्टर का है। सिस्टर फ्रांसिका एक समय सम्राट की प्रेमिका थी और उनसे बहुत प्यार करती थी। लेकिन महल में उसकी वापसी से अब शक्ति का संतुलन बिगड़ गया है।
 
'ड्यून' सीरीज का पहला भाग 2019 में आया था, जिसका टाइटल था 'ड्यून: द सिस्टरहुड'। प्रीक्वल सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन द्वारा लिखित नॉवेल 'सिस्टरहुड ऑफ ड्यून' से प्रेरित है। एलिसन शापकर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

77वें कान फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी