Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'83' की रिलीज को लेकर ताहिर राज भसीन बेकरार, बोले- फिल्म थिएटर को क्रिकेट स्टेडियम में बदल देगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें '83' की रिलीज को लेकर ताहिर राज भसीन बेकरार, बोले- फिल्म थिएटर को क्रिकेट स्टेडियम में बदल देगी
, शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (18:16 IST)
बॉलीवुड एक्टर ताहिर राज भसीन जल्द ही फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कपिल देव की बायोपिक है। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे। वहीं ताहिर फिल्म में सुनील गावस्कर के किरदार में नजर आने वाले हैं। 

 
कोरोना के कारण यह फिल्म लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो चुकी है। इसके बाद से ताहिर राज भसीन पूरे जोश और उत्साह में नज़र आ रहे हैं, क्योंकि फिल्म '83' की रिलीज़ की तारीख़ तय हो गई है, साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने भी सिनेमाघरों को खुले रहने के लिए हरी झंडी दे दी है।

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज की तारीख 24 दिसंबर तय की गई है – यह क्रिसमस और नए साल के जश्न का सबसे बड़ा मौका होता है, और इस मौके पर सबसे बड़े बैनर ही अपनी फ़िल्म रिलीज़ कर पाते हैं।
 
webdunia
फिल्म '83' में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने वाले ताहिर कहते हैं, मैं '83' के सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं और इसके रिलीज़ का दिन भी कितना शानदार है। अब फिल्म '83' के धुआंधार प्रचार का समय आ गया है, क्योंकि यह फ़िल्म थिएटर को क्रिकेट स्टेडियम में बदल देगी। जिस तरह हम स्टेडियम में भारत की जीत के लिए प्रार्थना और दुआएं करते हैं, वैसा ही माहौल थियेटर्स में भी नज़र आएगा।
 
वे आगे कहते हैं, इस ‍फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अंडरडॉग भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई। यह लम्हा न केवल हमारे क्रिकेट इतिहास में, बल्कि दुनिया भर में रहने वाले हर भारतीय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बन गया। 
 
ताहिर आगे कहते हैं, छुट्टियों के दौरान दर्शकों के जबरदस्त मनोरंजन के लिए इतनी बड़ी और शानदार फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है। कबीर सर ने फ़िल्म '83' में काफी मेहनत की है क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बेहद लगाव है, जिसने अपने हौसले से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया था।
 
ताहिर अब फिल्म 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू के साथ, और 'ये काली आंखें' में श्वेता त्रिपाठी के साथ रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्रग्स केस : आर्यन खान की आज की रात भी जेल मे कटेगी, टाइम पर जेल नहीं पहुंची बेल ऑर्डर की कॉपी