Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्माजी की बेटी के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहीं ताहिरा कश्यप, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

हमें फॉलो करें शर्माजी की बेटी के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहीं ताहिरा कश्यप, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 जून 2024 (17:30 IST)
Tahira Kashyap Directorial Debut: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप राइटिंग के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है। प्राइम वीडियो ने ताहिरा कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'शर्माजी की बेटी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है। 
 
इस फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, परवीन और शारिब हाशमी नजर आने वाले हैं। फिल्म, 'शर्माजी की बेटी' महिला सशक्तिकरण और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के विषयों की पड़ताल करती है।
 
फिल्म 'शर्माजी की बेटी' 28 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म का प्रीमियर बीते साल जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के ग्लोबल प्रीमियर का एलान कर दिया है। 
हल्की-फुल्की और सादगी से भरपूर ये कहानी दिलों को छू जाएगी। फिल्म पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है, जिनमें 3 मध्यवर्गीय महिलाएं और दो छोटी लड़कियां शामिल हैं। इन सबका एक ही सरनेम ‘शर्मा’ है। उनके जेनरेशन गैप को दिखाते हुए फिल्म उनके यूनिक एक्सपीरियंस और संघर्षों को सामने लाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शबाना आजमी ने की चंदू चैंपियन की तारीफ, कार्तिक आर्यन बोले- मुझे मेरी ईदी मिल गई