photo credit : Social Media
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल फिल्मों के एक्टर और निर्देशक मनोज भारतीराज का निधन हो गया है। एक्टर का निधन 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। मनोज भारतीराजा के निधन की जानकारी साउथ एक्टर्स एसोसिएशन नादिगर संगम ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
मनोज भारतीराजा तमिल फिल्मों के फेमस निर्देशक भारतीराजा के बेटे थे। खबरों के अनुसार कुछ समय पहले ही मनोज की बाइपास सर्जरी हुई थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी अश्वथी उर्फ नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाथानी हैं।
मनोज भारतीराजा के निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शोक जताया है। तमिलनाडु के सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मनोज भारतीराजा ने अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ताज महल से पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने समुथिरम, एली अर्जुन, वरुशामेलम वसंतम जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया। मैं भारतीराजा और उनके परिवार के सदस्यों और फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
बता दें कि मनोज भारतीराजा ने साल 1999 में बतौर एक्टर अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'ताज महल' से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'ईरा नीलम' और 'वरुशामेल्लम वसंतम' सहित कई फिल्मों में काम किया। मनोज ने साल 2023 में रोमांटिक ड्रामा मार्गजी थिंगल से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। वह आखिरी बार साल 2024 में प्राइम वीडियो की 'स्नेक एंड लैडर्स' में नजर आए थे।