Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तनीषा मुखर्जी ने बनाई 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' पर रील, इंटरनेट पर मचा हंगामा

हमें फॉलो करें तनीषा मुखर्जी ने बनाई 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' पर रील, इंटरनेट पर मचा हंगामा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (13:59 IST)
Tanishaa Mukherji Viral Reel: जब भी कुछ इंस्टाग्राम पर ट्रेंड होता है, तो अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी हमेशा यह सुनिश्चित करती हैं कि वह उस ट्रेंड को आगे बढ़ाने के लिए खुद भी उसके साथ जुड़े। पहले भी कई बार उन्हे ऐसा करते हुए देखा गया है। अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में, इस खूबसूरत अभिनेत्री ने ‘सो ब्यूटीफुल, सो एलेगेंट, जस्ट लूकिंग लाइक अ वाउ' ट्रेंड के साथ सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया है।
 
इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स खूब मजे ले रहे हैं और तनीषा को भी अपने नए शो 'झलक दिखला जा' के सेट से तरूण राज निहलानी के साथ ऐसा ही मजेदार प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। आपको बता दे की इस शो के साथ, तनीषा ने अपनी नई यात्रा शुरू की है।
 
वीडियो में तनीषा मुखर्जी अपनी मजेदार और मनमोहक अदाओं से ध्यान खींचती नजर आ रही हैं और नेटिज़न्स को वीडियो में उनके और तरुण का एक्ट बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो का क्लाइमेक्स वाकई बेहद मजेदार है और जिस तरह से तरुण उसे उठाता है और फ्रेम से दूर ले जाता है, उसे देखना बेहद हास्यास्पद है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तनीषा 'झलक दिखला जा' शो से अपनी डांसिंग स्किल को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, तनीषा के पास अन्य प्रोजेक्ट्स भी है, जिनकी घोषणा आदर्श समयसीमा के अनुसार जल्द ही होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 17 : घरवालों से गुस्सा हुए सलमान खान, बोले- भाड़ में जाओ...