sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(श्रावण सोमवार)
  • तिथि- श्रावण शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- श्रावण सोमवार, महाकाल सवारी, मैथिलीशरण गुप्त ज.
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल और उसके साथी बैंड वालों को देख क्यों हुए हैरान?

Advertiesment
हमें फॉलो करें तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों नवरात्रि की धूम है। गोकुलधाम सोसायटी के लोग गरबा करने के लिए उत्सुक हैं। आने वाले एपिसोड की कहानी कुछ इस प्रकार है: 
 
भिड़े बहुत परेशान है क्योंकि कोई भी गरबा बैंड गोकुलधाम सोसायटी में आने के लिए उपलब्ध नहीं है। जेठालाल उसे कहता है कि बैंड का इंतजाम सुंदर कर सकता है। 


 
सुंदर 'नाचो' बैंड को पक्का करता है। नवरात्रि में गरबा वाले दिन जब बैंड आता है तब सोसाइटी वाले ये देख हैरान रह जाते हैं कि बैंड के सभी अंग्रेज सदस्य हैं। 
 
सभी दुखी हो जाते हैं कि अब ये लोग हिंदी या गुजराती में कैसे गाएंगे? जब बैंड वाले गाना शुरू करते हैं तब सारे गोकुलधामवासी खुशी से झूम उठते हैं क्योंकि वे हिंदी और गुजराती में गरबा गाते हैं।  


 
खास बात यह है इस बैंड में गाना गा रहे दोनों गायक असल में हिंदी और गुजराती में गाना गाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी इन्होंने खुद ही अपने गाने गाए हैं। गायक का नाम है कोस्टा और गायिका का नाम है एल्ली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुपरस्टार प्रभास के बर्थडे पर सामने आई फिल्म 'साहो' की झलक, टूट सकता है बाहुबली का रिकॉर्ड