Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द फैमिली मैन का नया सीजन 12 फरवरी को होगा रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें द फैमिली मैन का नया सीजन 12 फरवरी को होगा रिलीज
, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (13:22 IST)
मनोज बाजपेयी अभिनीत वेबसीरिज 'द फैमिली मैन' ने खूब वाहवाही बटोरी थी। अमेजन ओरिजनल सीरिज को काफी पसंद किया गया था और इसके बाद से ही इसके दूसरे सीजन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह बेसब्री तब और बढ़ गई जब इसका टीज़र लांच हुआ। कई सुपरफैन इस टीज़र के अंदर छिपे एक सुराग के जरिये नए सीज़न के लांच की तारीख को डिकोड करने में कामयाब रहे। आज अमेजन प्राइम ने ऑफिशियल रूप से इस अवॉर्ड विनिंग शो के नए सीज़न की तारीख घोषित कर दी है। 12 फरवरी 2021 से यह शो देखने को मिलेगा। 
 
इस एक्शन स्पाई थ्रिलर के सीक्वल का नैरेटिव बहु-स्तरीय है। इस बार यह भारत के पसंदीदा फेमिली मैन श्रीकांत तिवारी की वापसी का गवाह बनने जा रहा है, जिसकी भूमिका मनोज वाजपेयी निभा रहे हैं। अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन बनाने की जद्दोजहद करते हुए इस बार श्रीकांत तिवारी प्रतिशोध की एक नई देवी ‘राजी’ के मुकाबिल होगा, जिसकी भूमिका सामंथा अक्किनेनी निभा रही हैं। उतार-चढ़ावों से भरपूर आगामी सीजन में हम श्रीकांत को एक नए मिशन पर निकलता देखेंगे, क्योंकि ‘दिस टाइम, नो वन इज सेफ’ ।
 
इस लोकप्रिय फ्रैंचाइजी की वापसी के बारे में बात करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने टिप्पणी की, “द फैमिली मैन ने स्पाई थ्रिलर वाले जॉनर के लिए भारत में एक नया मानदंड स्थापित किया था। अपनी दिलकश कहानी और कलाकारों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से सराहा गया यह शो हमारी लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गया। हाल ही में जब हमने इसके टीजर पोस्टर का अनावरण किया, तो प्रशंसक उसमें दिखाए गए ‘1202’ को उल्टे रूप में ‘2021’ पढ़कर शो की लॉन्च डेट को डिकोड करने में कामयाब रहे- यह तथ्य इस शो के बेमिसाल फैनडम का प्रमाण है।’
 
इस शो की सृजनकर्ता जोड़ी राज और डीके का कहना है, “द फेमिली मैन की दुनिया में लौट कर हम रोमांचित और उत्साहित हैं। पहले सीजन को मिला प्रतिसाद जबर्दस्त रहा और इस शो ने वाकई दर्शकों के दिल के तार छेड़ दिए। हमें आशा है कि हम पहले सीजन के जितनी ही दिलकश और दिलचस्प कहानी कहना जारी रख पाएंगे। बीते 16 महीनों से हमसे एक ही सवाल बार-बार पूछा जा रहा था कि- आखिर सीजन 2 कब शुरू होने जा रहा है? महामारी के पूरे दौरान हमारी टीम ने घर से काम किया है और इस सीजन का काम पूरा करने के लिए हर तरह की बाधाओं के बीच अपनी भूमिका निभाई है। अपने शो से जुड़े हर व्यक्ति का हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। और हमारे प्रशंसक निश्चिंत हो सकते हैं क्योंकि द फेमिली मैन के नए सीजन में हम दर्शकों को चौंकाने वाली ढेर सारी चीजें प्रस्तुत करने जा रहे हैं।“
 
अमेजन ओरिजिनल सीरीज में मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि समेत पूरे भारत की अद्भुत प्रतिभाओं से सजा सितारों का कारवां मौजूद है, जिसमें शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदूजा, श्रेया धन्वंतरि, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर का नाम शामिल है। डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित यह बहुप्रतीक्षित शो 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से लॉन्च होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुष्का-विराट का चुपचाप खींच लिया गया फोटो, भड़कीं अनुष्का और कहा इसे बंद करो