Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा मुश्किलों में घिरीं, पर्सनल डिटेल हुई लीक

हमें फॉलो करें webdunia

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 25 मई 2023 (11:22 IST)
adah sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए अदा को जबरदस्त लोकप्रियता मिल है। हालांकि, अदा शर्मा को सफलता के साथ-साथ कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस की पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है।

 
पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल लीक होने की वजह से अदा शर्मा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने अदा का नंबर लीक किया है। साथ ही यूजर ने अदा का नया कॉन्टैक्ट नंबर भी लीक करने की धमकी दी है। हालांकि जिस अकाउंट से नंबर लीक किया गया वो डीएक्टिवेट हो गया है।
 
अदा शर्मा के फैंस उनसे साइबर सेल में इस यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आखिर कब तक अदा शर्मा को धमकाने की कोशिश जारी रहेगी, इस शख्स के खिलाफ पुलिस को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।'
 
अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद अब वह 'द गेम ऑफ गिरगिट' में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में अदा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी। यह फिल्म फिल्म विवादित इंटरनेट गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस थी करण जौहर का पहला प्यार