Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिनेमाघरों में कम होती दर्शकों की संख्या पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जताई चिंता

हमें फॉलो करें सिनेमाघरों में कम होती दर्शकों की संख्या पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जताई चिंता

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 24 मई 2023 (16:33 IST)
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आने वाले हैं। नवाज इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में वह फिल्म का प्रमोशन करने इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए देश के सिनेमाघरों में दर्शकों की घटती तादाद को लेकर चिंता जताई।

 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अगर दर्शकों की 'नाराजगी' यूं ही बनी रही, तो सिनेमा बिल्कुल खत्म हो जाएगा। एक्टर ने कहा, हम सबके लिए इसकी वजह जानना बहुत जरूरी है कि दर्शक सिनेमाघरों में क्यों नहीं आ रहे हैं? अगर हम लोगों से दर्शकों की नाराजगी इस तरह बनी रही, तो सिनेमा बिल्कुल खत्म हो जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि दर्शकों को 'कोई भी गलती माफ करके' सिनेमाघरों का रुख करना चाहिए ताकि वे बड़े पर्दे पर फिल्मों का लुत्फ ले सकें। उन्होंने हालांकि इस तथाकथित गलती का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया।
 
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में निभाए गए किरदार को अपने करियर का सबसे अहम मोड़ बताने वाले 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा, आप जब बड़े पर्दे पर कोई फिल्म देखते हैं, तो किरदारों की गहराई में जाते हैं, जबकि छोटे पर्दे पर आप केवल फिल्म की कहानी के साथ आगे बढ़ते हैं।
 
webdunia
बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों की बंपर कमाई के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी ने कहा कि चूंकि उन्होंने ये फिल्में देखी नहीं हैं, इसलिए वह इनके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। उन्होंने हालांकि कहा कि किसी भी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उसका प्रचार किया जाना जरूरी है।
 
गौरतलब है कि ‘‘द केरल स्टोरी’’ के साथ ही सिद्दीकी की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म 'अफवाह' भी पांच मई को परदे पर उतरी थी। हालांकि, टिकट खिड़की पर अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी 'द केरल स्टोरी' के सामने 'अफवाह' बुरी तरह पिट गई।
 
एक सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'रमन राघव 2.0' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उनके लिए इन फिल्मों में निभाए किरदारों से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया था और उनकी जिंदगी बहुत अस्त-व्यस्त हो गई थी। सिद्दीकी ने बताया कि फिल्म 'हड्डी' के लिए कुछ महीने पहले निभाई ट्रांसजेंडर की भूमिका से बाहर निकलना भी उनके लिए कठिन था और इस किरदार की जकड़ से आजाद होने के लिए वह काम से विराम लेकर अपने गांव गए थे।
 
बता दें कि फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कॉमेडी अंदाज नजर आने वाला है। यह फिल्म अब 26 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा इस फिल्म में संजय मिश्रा, नेहा शर्मा और महाक्षय चक्रवर्ती भी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होटल के कमरे में अचेत अवस्था में मिले थे नितेश पांडे, पुलिस ने जारी किया स्टेटमेंट