Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब एक बच्चे के लिए सलमान खान ने कराया बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी ने बताया किस्सा

हमें फॉलो करें जब एक बच्चे के लिए सलमान खान ने कराया बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी ने बताया किस्सा

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 24 मई 2023 (11:57 IST)
Salman Khan: एक सुपरस्टार को अपने फैंस का भरपूर प्यार मिलता है और जब बात सलमान खान जैसे सुपरस्टार की हो तो सब कुछ डबल हो जाता है। सब जानते है कि सलमान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका दिल सोने का है, ऐसे ही नही उन्हें उनके फैंस ने 'भाई' का टैग दिया है। जरूरतमंद लोगों के लिए खड़ा होने से लेकर गरीब बच्चों की मदद करने तक, इस सुपरस्टार का दिल हर एक के लिए धड़कता है। 

 
हालांकि सलमान खान को कभी भी उनके द्वारा किए गए नेक कामों के बारे में बात करते नही देखा हैं, लेकिन इंडस्ट्री में बाकी सब सलमान खान की इसके लिए जमकर तारीफ करते दिख जाते हैं। सुनील शेट्टी भी उसमें शामिल हैं। सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन गिने-चुने लोगों में से हैं जो सलमान खान को बेहद करीब से जानते हैं और उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। 
 
webdunia
सलमान के इतने करीब होने के कारण, सुनील शेट्टी दुनिया को यह बताने का एक मौका नहीं छोड़ते कि वह कितने विनम्र हैं और अक्सर उनकी तारीफ करते दिख जाते हैं। वह वास्तव में यह कहने में दृढ़ विश्वास रखते हैं, 'मैंने हमेशा कहा है कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी सलमान को मेरी तरह जानता है।' सिर्फ एक या दो बार नहीं, बल्कि कई मौके आए हैं जब सुनील शेट्टी ने सलमान खान और उनकी दयालुता के लिए सराहा है। 
 
एक बार सुनील शेट्टी ने कहा था, 'देखिए आज भी सलमान इस मुकाम पर हैं क्योंकि उनका दिल ऐसा है।' फिर एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जो लोग सलमान को जानते हैं, मैं हमेशा कहता हूं कि आपको सलमान खान को जानने की जरूरत है।' खैर, सुनील वास्तव में सलमान को 'एक गोल्डन हार्ट वाला व्यक्ति' कहते हैं। तुम कुछ भी मांगो वह निकाल कर तुम्हें देगा।
 
webdunia
बोन मैरो की कमी से जूझ रहे एक बच्चे के लिए सलमान खान द्वारा अपना बोन मैरो टेस्ट करवाने की कहानी बहुत कुछ कहती है कि सलमान खान का दिल कितना बड़ा है। एक और दूसरे मौके पर, सुनील शेट्टी ने जाहिर किया, मुझे अभी भी याद है कि कोई उन्हें बार-बार कॉल कर रहा था, वह गया और मैंने पूछा कि वह कहां जा रहा है लेकिन उसने मुझे नहीं बताया। उसने कहा कि मेरे पास काम है, जब हो जाएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा।
 
सुनील ने कहा, बाद में मुझे पता चला कि वह एक बच्चे के लिए अपना बोन मैरो टेस्ट कराने गए थे, जिसे बोन मैरो कैंसर था और जहां तक ​​मुझे पता है कि यह सबसे दर्दनाक टेस्ट होता है। उन्होंने मुझे बताया भी नहीं, वह चले गए, टेस्ट करवा कर वापस आए, और फिर शामिल हो गए। उन्होंने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है, मैं भौतिक चीजों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा हूं।
 
अपनी चैरिटेबल फाउंडेशन, 'बीइंग ह्यूमन' के साथ, सलमान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं। फाउंडेशन विभिन्न परियोजनाओं का समर्थन करता है और अन्य गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से भी चैरिटेबल एक्टिविटी परफॉर्म करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लेटेस्ट लुक से सनी लियोनी ने सेट किए फैशन गोल्स