Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

80 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला

Advertiesment
हमें फॉलो करें 80 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 मार्च 2025 (17:10 IST)
श्रीकांत ओडेला का कहना है कि उनकी फिल्म ‘द पैराडाइज’ अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।
 
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक श्रीकांत ओडेला की अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। हाल ही में मेकर्स ने नेचुरल स्टार नानी का पहला लुक रिलीज़ किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। 
 
इसी बीच श्रीकांत ओडेला ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि 'द पैराडाइज' अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।
 
श्रीकांत ने कहा, द पैराडाइज सरकारी सिस्टम, शोषण और अत्याचार की कड़वी सच्चाई को बिना किसी लाग-लपेट के सामने लाएगी,कुछ ऐसा,जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है।इस बार हम समाज की सच्चाइयों को धुंधला करने या छिपाने वाले नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरी कोशिश है कि इसे सबसे असली रूप में दिखाऊं। द पैराडाइज उन फिल्मों में से होगी जो बिना किसी झिझक अपनी बात रखेगी। यह पूरी तरह ओरिजिनल, सच्चाई से भरी हुई और दमदार होगी, जिसमें इतनी ताकत होगी कि दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी बात पहुंचा सके।
 
श्रीकांत ओडेला ने कहा, यदि मेरी एक हजार कोशिशों से दुनिया के किसी कोने में बैठा एक भी इंसान मेरी फिल्म देखे, तो मैं वो सारी कोशिशें करने को तैयार हूं, क्योंकि मेरी द पैराडाइज एक ग्लोबल ऑडियंस के लायक है।
 
फिल्म 'द पैराडाइज' आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है। कन्नड़, मलयालम और बंगाली वर्जन की पहली झलक भी जल्द रिलीज़ होगी। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवीना टंडन ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें