Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

18 साल की उम्र में रीवा अरोड़ा बनीं डॉक्टर, हासिल की PHD की डिग्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 साल की उम्र में रीवा अरोड़ा बनीं डॉक्टर, हासिल की PHD की डिग्री

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 मार्च 2025 (14:36 IST)
फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई रीवा अरोड़ा अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रीवा कई टीवी सीरियल्स, ओटीटी सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। वहीं अब रीवा ने अपना एक और सपना पूरा कर लिया है। 
 
रीवा अरोड़ा महज 18 साल की उम्र में डॉक्टर बन चुकी हैं। इसकी जानकारी खुद रीवा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्हें पीएचडी (Doctor Of Philosophy) की डिग्री हासिल की है। रीवा ने आदि शंकर वेदिक यूनिवर्सिटी से डिजिटल इन्फ्लुएंस एंड वुमन एम्पावरमेंटमें PHD की है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riva Arora (@rivarora_)

तस्वीरों में रीवा ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप, रेड कलर का कॉन्वोकेशन गाउन और कैप पहने नजर आ रही हैं। रीवा के हाथ में डिग्री का सर्टिफिकेट भी नजर आ रहा है। तस्वीरों में रीवा के दोनों पैरों में चोट लगी नजर आ रही है। उनके एक पैर में पट्टी बंधी हुई है तो दूसरे पैर की उंगली चोटिल दिख रही है।
 
इन तस्वीरों के साथ रीवा ने कैप्शन में लिखा, अब मैं डॉ. (एच) रीवा अरोड़ा हूं। इस मील के पत्थर तक पहुंचना एक सपने के सच होने जैसा है और मैं जो हासिल कर पाई हूं, उस पर मुझे इससे ज्याद गर्व नहीं हो सकता। डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन डिजिटल इंफ्लूएंस और महिला सशक्तिकरण में मैंने डिग्री हासिल कर ली है। 
 
रीवा ने लिखा, मैं तहे दिल से दो लोगों महाऋषि केशवानंद और सचिन गुप्ता का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया। नई जर्नी, सीखने और आगे आने वाली अनगिनत संभावनाओं को अपनाने की एक ओर कदम है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म नसीब साइन करने से डर गई थी हेमा मालिनी, इंडियन आइडल 15 में साझा किया किस्सा