बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण बीते काफी समय से किसिंग विवाद में घिरे हुए हैं। उदित ने एक इवेंट में अपनी फीमेल फैंस को लिप किस कर दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद उदित को खुद सामने आकर सफाई देना पड़ी।
अब उदित नारायण के सपोर्ट में दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद आगे आई हैं। कुनिका ने किसिंग कंट्रोवर्सी रिएक्ट किया है। एक पॉडकास्ट के दौरान कुनिका ने कहा, उदित नारायण जी ने किस किया वो ठीक किया लेकिन गलत जगह पर किया। गाल पर किस कर देते।
एक्ट्रेस ने उदित नारायण का सपोर्ट करते हुए कहा, मैं किसी को दोषी नहीं ठहरा रही हूं। अब लड़की भी तो आगे आई थी। तो हर कोई पुरुषों को दोष क्यों दे रहा है? लोग उन पर सिर्फ इसलिए सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वह एक लीजेंड हैं। अगर आपकी थाली में लड्डू सज के आए तो आप खाएंगे नहीं। सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं, आप पूछ रहे हैं कि आपने किस क्यों किया?
उन्होंने कहा, जब एक कलाकार मंच पर होता है, तो वे अलग स्तर पर होते हैं और बहुत प्यार और तारीफ के साथ, वे अक्सर कुछ कदम उठा लेते हैं। आप बहुत हाई हो जाते हो। जैसे आप नशे में होते हो तो उस होश में कभी आप ऐसे डांस स्टेप कर देते हैं जो आपको पता नहीं था कि ऐसा भी कर पाते हैं।