बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद से ही ब्रेक पर हैं। दीपिका इन दिनों अपनी बेटी और परिवार के साथ समय बिता रही हैं। दीपिका अपनी बिटिया को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना पसंद करती हैं।
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू बेटी दुआ से जुड़े सवालों के जवाब दिए। इन दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे अपनी बेटी दुआ को लेकर गूगल पर क्या सर्च करती हैं। फोर्ब्स शिखर सम्मेलन के दौरान दीपिका से पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार क्या गूगल किया था या ऑनलाइन सर्च किया था।
इस पर दीपिका ने कहा उन्होंने आखिरी बार सर्च किया था कि 'मेरा बेबी कब थूकना बंद करेगा?' या कुछ इसी तरह की बातें।' जब दीपिका से पूछा गया कि अनके लिए एक छुट्टी का दिन का मतलब क्या होता है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, उनके लिए पूरी नींद लेना, अच्छी मसाज, खुद को हाइड्रेट रखना, घर पर पायजामा में बेटी के साथ बिताना ही छुट्टी है।
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने फरवरी 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दीपिका ने सितंबर 2024 में बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था।