Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिता फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता-निर्देशक, लेकिन फ्लॉप रहा फरदीन खान का करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पिता फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता-निर्देशक, लेकिन फ्लॉप रहा फरदीन खान का करियर

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 मार्च 2025 (13:01 IST)
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान 51 वर्ष के हो गए हैं। मुंबई में 8 मार्च 1974 को जन्में फरदीन खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता, निर्माता, निर्देशक के रूप में अपना योगदान दिया है। 
 
फरदीन खान ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1998 में रिलीज अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म 'प्रेम अगन' से की। हालांकि कमजोर पटकथा के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुई। वर्ष 2000 में फरदीन खान को रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में फरदीन खान ने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली।
 
फरदीन ने इसके बाद लव के लिए कुछ भी करेगा, प्यार तूने क्या किया, हम हो गए आपके, कितने दूर कितने पास, ओम जय जगदीश जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों को कोई खास सफलता नही मिली। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म भूत में एक बार फिर से फरदीन को राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का अवसर मिला। भूत टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। 
 
webdunia
इसके बाद फरदीन को अपने पिता के साथ 'जानशी' में भी काम करने का अवसर मिला। हालांकि दुर्भाग्य से यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुई। वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म देव फरदीन खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में फरदीन को अमिताभ बच्चन और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकारो के साथ काम करने का अवसर मिला लेकिन फिल्म में अपने सधे हुए अभिनय से फरदीन ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 
वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म नो इंट्री फरदीन खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। बोनी कपूर निर्मित इस फिल्म के जरिए फरदीन खान ने अपने कॉमिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। नो इंट्री टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसी वर्ष फरदीन ने अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी के साथ शादी कर ली।
 
webdunia
वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म हे बेबी फरदीन खान के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद फरदीन ने डार्लिंग, जय वीरू, ऑल द बेस्ट, लाइफ पाटर्नर, एसिड फैक्ट्री जैसी फिल्मों में अभिनय किया लेकिन असफल रहे। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दुल्हा मिल गया की असफलता के बाद फरदीन खान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। 
 
फरदीन खान ने वर्ष 2024 में 14 साल के बाद अभिनय की दुनिया में कमबैक किया है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की। इसके बाद फरदीन खान ने इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म खेल खेल में और विस्फोट में काम किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म निर्माण से लेकर एक्टिंग तक, सतीश कौशिक ने बहुआयामी प्रतिभा से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध