Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शिव शास्त्री बल्बोआ' की टीम ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर 'द कपिल शर्मा' शो में मचाया हंगामा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'शिव शास्त्री बल्बोआ' की टीम ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर 'द कपिल शर्मा' शो में मचाया हंगामा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (14:50 IST)
फिल्म 'शिव शास्त्री बल्बोआ' अपनी रिलीज के अंतिम चरण में हैं। फिल्म की टीम को जमकर मीडिया की सुर्खियां और अटेंशन मिल रहा है। लोगों में भी फिल्म को देखने की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है। फिल्म के स्टारकास्ट भी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि वो हर मुमकिन कोशिश के जरिए दर्शकों तक अपनी बात पहुचाए ताकि लोग इस फिल्म पर अपना भरपूर प्यार बरसाए।

 
हाल ही में, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मिलकर, एक साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची। जहा पर बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर सबने मचाया जबरदस्त हंगामा, जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।  
 
webdunia
कपिल शर्मा शो में फिल्म के कलाकार - अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, शारिब हाशमी, नरगिस फाखरी, निर्देशक - अजयन वेणुगोपालन, निर्माता - तरुण राठी, आशा वरिथ, कार्यकारी निर्माता - आशुतोष बाजपेय मौजूद थे। उन सभी ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहने और मजेदार तस्वीरें खिंचवाईं।
 
webdunia
सभी ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में कपिल शर्मा के साथ कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए अपने प्रशंसकों के साथ मजेदार बातचीत की।
 
शिव शास्त्री बल्बोआ, अजयन वेणुगोपालनद्वारा निर्देशित, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी अभिनीत,UFI मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत -- किशोर वरिथ, अनुपम खेर स्टूडियो और तरुण राठी,निर्माता: किशोर वरिथ, कार्यकारी निर्माता हैं आशुतोष वाजपेयी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' का ट्विस्ट से भरा नया प्रोमो आया सामने