साउथ सुपरस्टार राम चरण की पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अपनी एक्टिंग और लुक्स की वजह से राम चरण की फीमेल फैंस की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन 10 साल पहले वह शादी करके अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ चुके हैं। राम चरण ने उपासना से शादी की है।
राम चरण की पत्नी उपासना इन दिनों अपने एक स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, शादी के 10 साल बाद भी उपासना बच्चा नहीं चाहती हैं। उपासना कामिनेनी ने हाल ही में 17वें एटीए सम्मेलन में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली प्लानिंग और उनकी लाइफ के 'तीन आर' के बारे में बात की।
उपासना ने अपनी लाइफ में 'तीन आर' के बारे में बताते हुए कहा, रिलेशनशिप, रिप्रोडक्शन और लाइफ में उनकी भूमिका उनके लिए सबसे इंपॉर्टेंट हैं। उपासना ने कहा कि वह आबादी को कंट्रोल में विश्वास रखती हैं इसलिए वह बच्चा नहीं चाहती हैं।
राम चरण और उपासना ने पहले भी बच्चे न करने के डिसीजन के बारे में बताया था। पिछले साल एक्टर ने कहा था, चिरंजीवी का बेटा होने के नाते मेरी जिम्मेदारी फैंस को खुश रखने की है। अगर मैं अपनी फैमिली शुरू करता हूं तो मैं अपने मिशन से भटक सकता हूं। उपासना के भी लाइफ में कुछ गोल्स हैं, इसलिए कुछ समय तक हमने बच्चे न करने का फैसला किया है।
बता दें राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों एक दूसरे को कॉलेज टाइम से ही जानते थे। उपासना एक सफल एंटरप्रन्योर होने के साथ अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ भी हैं।