Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाइगर श्रॉफ की रेम्बो हो गई बंद!

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाइगर श्रॉफ की रेम्बो हो गई बंद!
, शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (06:33 IST)
टाइगर श्रॉफ को लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बड़े जोर-शोर से फिल्म 'रेम्बो' बनाने की घोषणा की थी जो इसी नाम से बनी हॉलीवुड मूवी का रिमेक है, लेकिन अब फिल्म को लेकर दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं है जिससे अफवाहों के अंधड़ चलने लगे हैं कि कहीं ये मेगा मूवी डिब्बा बंद तो नहीं हो गई? 

webdunia

 
टाइगर के साथ वॉर बनाते समय ही सिद्धार्थ को रेम्बो बनाने का आइडिया आया। टाइगर जिस कुशलता से एक्शन दृश्यों को अंजाम दे रहे थे उससे सिद्धार्थ की कल्पना उड़ान लेने लगीं। टाइगर में उन्हें ऐसा हीरो नजर आया जो रेम्बो के रीमेक में फिट बैठता है। आनन-फानन फिल्म बनाने की बात कह दी और पोस्टर भी जारी कर दिया जिसे देख टाइगर के फैंस उछल पड़े। 
 
सिद्धार्थ आनंद ने वॉर बनाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और वर्ष 2019 की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद सिद्धार्थ फिल्म 'पठान' में व्यस्त हो गए जबकि काम रेम्बो का शुरू करना था। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को लेकर तेजी से पठान की शूटिंग निपटाई जा रही है और रेम्बो की कोई बात ही नहीं कर रहा है। 2021 का आधा साल पठान में निकल जाएगा। 
 
इसके बाद भी रेम्बो की चर्चा नहीं है। वॉर 2 की प्लानिंग बन रही है जिसे सिद्धार्थ निर्देशित कर सकते हैं। रेम्बो से जुड़े लोगों के मुताबिक फिल्म बंद नहीं हुई है, हां, ये बात सही है कि हलचल भी नहीं हो रही है। उनका कहना है कि यह एक बड़े बजट की एक्शन मूवी है और ऐसी फिल्मों का काम धीरे-धीरे चलता है। आज के जो हालात है उसे देखते हुए भी फिल्म लेट हो गई है। शायद शूटिंग शुरू होने में महीनों लगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंटरटेनर के रूप में याद किया जाना चाहता हूं : 10 वर्ष पूरे होने पर बोले रणवीर