Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BLOCKBUSTER : टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह... बजरंगी भाईजान खतरे में

Advertiesment
हमें फॉलो करें BLOCKBUSTER : टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह... बजरंगी भाईजान खतरे में
सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने पहले सप्ताह में 206.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म की रफ्तार दूसरे सप्ताह में भी कायम रही। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 85.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह के मुकाबले 58.50 प्रतिशत की ही गिरावट देखी गई। दो सप्ताह में यह फिल्म 291.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
दूसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये, सोमवार 18.04 करोड़ रुपये, मंगल वार 7.83 करोड़ रुपये, बुधवार 5.84 करोड़ रुपये और गुरुवार 5.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
तीसरे वीकेंड में यह फिल्म न केवल 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी बल्कि सुल्तान का लाइफ टाइम बिजनेस (300.45 करोड़ रुपये) भी पार कर लेगी।
 
सलमान की 300 करोड़ क्लब में यह तीसरी फिल्म होगी। इस तरह से वे आमिर से आगे निकल जाएंगे। आमिर खान की 'पीके' और 'दंगल' के रूप में दो फिल्में शामिल हैं। 
 
सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट 'बजरंगी भाईजान' है। इस फिल्म ने लगभग 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस बात के पूरे आसार हैं कि 'टाइगर जिंदा है' सबसे आगे निकल जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली पर पटाखे न चलाने की सलाह देने वाली तापसी खुद फंसी जाल में