Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टिस्का चोपड़ा ने 'दहन' में अपने किरदार अवनी राउत को लेकर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें disney plus hotstar
, सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (15:39 IST)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार जल्द ही एक सुपरनैचुरल सीरीज के साथ सामने आ रहा है। इस शो का नाम दहन-राकन का रहस्य है। इस शो में टिस्का चोपड़ा एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं। ये सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है। इस सीरीज को विक्रांत पवार द्वारा ने निर्देशित किया हैं जबकि इस निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा है। 

 
इस सीरीज में शिलासपुरा के एक विचित्र, पिछड़े गांव में असाधारण घटनाएं होती हैं, जिसे 'द लैंड ऑफ द डेड' भी कहा जाता है। बनिजय एशिया, दीपक धर और ऋषि नेगी द्वारा निर्मित ये सीरीज 16 सितंबर को रिलीज होगी। इस पूरी सीरीज में नौ एपिसोड दिखाए जाएंगे। इसमें राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
 
इस शो में टिस्का चोपड़ा अवनि राउत का किरदार निभा रही हैं और जो उन्हें शायद अब तक के मोस्ट मल्टीफेसटेड रोल्म में से एक लगता हैं। टिस्का चोपड़ा का कहना हैं, अवनी राउत जहां तक है मेरे द्वारा निभाए गए सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है। वह एक आईएएस अधिकारी है जो जिद्दी, ड्यूटी बाउंड और एक ऐसी महिला है जो प्रोग्रेस और साइंस में विश्वास रखती है, जब तक कि उसका सामना उन चीजों से नहीं होता है जिनका कोई साफ स्पष्टीकरण नहीं है।
 
webdunia
यह शो समाज और उसकी मान्यताओं को छूता है और किरदारो को उनके गहरे और भयानक डर का सामना करने की चुनौती देता है। यह तब शुरू होता है जब एक माइनिंग एक्सपीडिशन से गांव के लिए खतरा पैदा हो जाता है, जिसके बारे में अनुभवी लोगों का कहना है कि नुकसान होने पर यह एक बड़े अभिशाप के रूप में सामने आ सकता है। 
 
लेकिन, एक आईएएस अधिकारी सदियों पुराने अंधविश्वासों से लड़ने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ती है, जो रहस्यमय हत्याओं और गायब होने के कारण गांव को दबा देता है। राजस्थान के बीहड़ लोकेशन्स में शूट की गई ये कहानी शापित गुफाओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों के साथ सभी को चौंका देती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' की टीम ने फैंस के लिए प्लान किया सरप्राइज