Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवाद के बाद उल्लू एप ने प्लेटफॉर्म से हाउस अरेस्ट के सारे एपिसोड हटाए, NCW भेजा एजाज खान को समन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reality show house arrest

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (17:47 IST)
एक्टर एजाज खान अपने रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। उल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहे इस शो पर अश्लीलता और महिला विरोधी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस शो के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। 
 
वायरल वीडियो में शो के होस्ट एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कामसूत्र की पोजिशन कराते दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वह टास्क के नाम पर लड़कियों के अंडरगारमेंट्स उतरवाते दिख रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद शो का जमकर विरोध हो रहा है। 
 
इस बीच एजाज के शो 'हाउस अरेस्ट' पर बड़ा एक्शन लिया गया है। उल्लू एप ने अपने प्लेटफॉर्म से इस शो के सभी एपिसोड्स हटा दिए है। शो के बोल्ड और विवादित कंटेट की वजह से उल्लू एप ने यह कदम उठाया है। 
 
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू एप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज खान को समन भी भेजा है। दोनों को 9 मई तक कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। आयोग ने कहा कि ऐसा कंटेंट न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि मनोरंजन के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देता है। 
 
एजाज खान का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' 20 अप्रैल से अल्लू एप स्ट्रीम पर हो रहा है। इस शो को एजाज खान ही होस्ट कर रहे हैं और इसे बनाया भी उन्होंने ही है। शो में कोई फेमस कंटेस्टेंट नहीं है। ज्यादातर नए चेहरे ही नजर आ रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तारे जमीन पर से दर्शील सफारी के बाद सितारे जमीन पर से 10 नए बच्चों को लॉन्च करेंगे आमिर खान